यूक्रेन को हाल में युद्ध में मिली बढ़त से उसके सैनिकों के हौसले बुलंद है। यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों को उम्मीद है कि रूस के खिलाफ मिली यह बढ़त कूटनीतिक मोर्चे पर कीव की स्थिति को मजबूत करेगी। यूक्रेन ने अब रूसी कब्जे वाले खारकीव की कई बस्तियों को मुक्त कराने का दावा किया है।https://ift.tt/UDPksFT


