गोरखपुर स्थित कैंपियरगंज क्षेत्र के अलगटपुर गांव के टोला नवलपुर गांव में तीन बच्चियों की बुधवार को नवलपुरवा नाले में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के घर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने वहां पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया।एक दिन पहले मंगलवार को भी कैंपियरगंज क्षेत्र के एक गांव में तीन लड़कों की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत हुई थी। जानकारी के मुताबिक, डूबकर मरीं लड़कियाें में दो बहनें शिवानी (8), प्राची (9) पुत्री टिब्बल और अन्नू (12) पुत्री रामनाथ शामिल हैं।
यहां गांव की अन्नू के साथ बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे तीनों घूमने निकली थीं।
इस दौरान नवलपुर के सामने नवलपुरवा नाले में तीनों नहाने लगीं, जिससे तीनों डूब गईं। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते, उनकी मौत हो गई थी। तीनों के शव बरामद कर लिए गए।



