केन्या में पुलिस ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आरोपी ने 2022 से अब तक 42 महिलाओं की हत्या करके उन्हें बोरे में पैक कर दिया। फिर उन्हें कूड़े के ढेर या नाले में फेंक देता था। केन्या पुलिस भी इस मनरोगी और सीरियल किलर की वारदातों को जानकर हैरान रह गई है।https://ift.tt/Vj738Z5


