पाबंदियों के हटने के बाद विदेशी यात्री बिना न्यूक्लिक एसिड टेस्ट और क्वारंटीन के चीन पहुंच सकते हैं। तीन साल पुरानी 'जीरो-कोविड' नीति को खत्म करने की अपनी योजना से एक दिन पहले चीन ने शनिवार को कोविड से जुड़ी घटनाओं को लेकर हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने का भी आदेश दिया।https://ift.tt/PXcuQ07


