रूस और यूक्रेन में भीषण युद्ध का सिलसिला जारी है। कभी यूक्रेन रूस के तो कभी रूस यूक्रेन के सैकड़ों सैनिकों को एक साथ मौत के घाट उतार रहा है। यूक्रेन के ज्यादातर शहरों की ईमारतें खंडहर में बदल चुकी हैं। चारों तरह बर्बादी का आलम है। तबाही का तूफा नहीं थमते देख दुनिया चिंतित है।https://ift.tt/stc07rJ


